आपके आधार कार्ड पर कौन-कौन कर रहा है सिम इस्तेमाल?

Jun 13, 2025, 03:26 PM
Photo Credit : ( indian express file )

आधार फ्रॉड

आधार कार्ड एक जरूरी दस्तावेज है। आधार से होने वाले फ्रॉड की संख्या आजकल लगातार बढ़ रही है।

Photo Credit : ( unsplash )

दूसरों के आधार पर सिम कार्ड

कई स्कैमर्स, दूसरों का आधार यूज करके सिम लेते हैं और फिर साइबर क्राइम के लिए यूज करते हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

रिपोर्ट करें फ्रॉड

अगर आपको शक है कि आपके आधार पर किसी और के द्वारा सिम कार्ड इस्तेमाल किया जा रहा है तो आपको इसकी रिपोर्ट करनी चाहिए।

Photo Credit : ( unsplash )

ऑनलाइन पोर्टल

दूरसंचार विभाग के एक पोर्टल के जरिए आप यह पता लगा सकते हैं कि आपके नाम पर कितनी सिम चल रही हैं।

Photo Credit : ( unsplash )

स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

इसके लिए आपको सबसे पहले tafcop.sancharsaathi.gov.in पर जाना होगा।

Photo Credit : ( unsplash )

OTP से करें वेरिफाई

यहां पर आपको अपना मोबाइल नंबर डालना होगा। इसके बाद आपके पास एक OTP आएगा। इसे दर्ज करें।

Photo Credit : ( unsplash )

आधार से कितने नंबर लिंक

फिर आपके सामने सारी जानकारी आ जाएगी कि आपकी आधार आईडी से कितने फोन नंबर लिंक हैं।

Photo Credit : ( indian express file )

एक आधार पर कितने सिम?

बता दें कि एक आईडी पर अधिकतम 9 सिम जारी किए जाते हैं।

Photo Credit : ( indian express file )