May 24, 2025

गर्मी में क्यों गर्म होता है फोन? आज ही हो जाएं सावधान

Krishna Bajpai

गर्मी है सबसे बड़ी वजह

गर्मी का मौसम है और ऐसे में फोन जल्दी गर्म हो जाते हैं।

जल्दी खत्म होती है बैट्री

फोन जल्दी गर्म होने के चलते ही फोन की बैट्री जल्दी खत्म हो जाती है।

धूप में इस्तेमाल से नुकसान

फोन को अगर धूप में इस्तेमाल किया जाता है तो डिस्प्ले और प्रोसेसर गर्म हो जाता है।

फास्ट चार्जिंग का इस्तेमाल

फास्ट चार्जिंग के इस्तेमाल से गर्मियों में फोन जल्दी गर्म होने लगता है।

वीडियो कॉल से भी होता है असर

लंबे टाइम तक अगर वीडियो कॉल करते हैं तो भी फोन हीट होता है।

पॉकेट में फोन रखने से

गर्मी में पॉकेट में रखने के चलते शरीर की हीट की वजह से फोन गर्म हो जाता है और बैट्री डैमेज होने का खतरा भी होता है।

इन चीजों से रहे सावधान

फोन को कूल रखने के लिए आपको अपने फोन इन चीजों से बचाकर रखना चाहिए।

8 हजार में आया देशी कंपनी का धांसू 5G स्मार्टफोन