किंग कोहली या सचिन तेंदुलकर, 123 टेस्ट के बाद कौन रहा आगे?

May 14, 2025, 04:08 PM
Photo Credit : ( Indian Express )

विराट कोहली का संन्यास

क्रिकेट के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में टेस्ट फॉर्मेट से संन्यास ले लिया है।

Photo Credit : ( Indian Express )

123 टेस्ट मैच

कोहली ने भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट में कुल 123 मैच खेले हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )

सचिन तेंदुलकर

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर से हमेशा विराट कोहली की तुलना होती रही है।

Photo Credit : ( Indian Express )

कोहली और सचिन के टेस्ट रिकॉर्ड

आइए नजर डालते हैं इतने ही टेस्ट मैच खेलने के दौरान सचिन और कोहली के बीच किसका रिकॉर्ड बेहतर है।

Photo Credit : ( Indian Express )

210 पारियों में 9230 रन

जहां विराट कोहली ने 123 टेस्ट की 210 पारियों में 46.85 की औसत से 9230 रन बनाए हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )

30 शतक और 31 अर्धशतक

टेस्ट क्रिकेट में कोहली ने 30 शतक और 31 अर्धशतक बनाए हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )

198 पारियों में 10,134 रन

वहीं तेंदुलकर के इतने ही मैच की 198 पारियों में शानदार 57.25 की औसत से 10,134 रन हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )

34 शतक और 41 अर्धशतक

केवल रन ही नहीं बल्कि शतक और अर्धशतक के मामले में भी सचिन विराट से आगे हैं। 123 टेस्ट के बाद सचिन के बल्ले से 34 शतक और 41 अर्धशतक निकले थे।

Photo Credit : ( Indian Express )

सचिन हर जगह आगे

जहां कोहली 210 पारियों में 13 बार नाबाद रहे। वहीं सचिन 198 पारियों में 21 बार नॉटआउट रहे।

Photo Credit : ( Indian Express )