आईपीएल 2025 की बात होगी तो साई सुदर्शन का नाम सबसे ऊपर आता है।
साई सुदर्शन ने सबका ध्यान प्रदर्शन के दम पर अपने ऊपर खींचा है।
अपने इसी प्रदर्शन की बदौलत साई सुदर्शन ने महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के शुरुआती रिकॉर्ड्स को भी पीछे छोड़ दिया है।
अगर दोनों खिलाड़ियों के पहले 37 आईपीएल मुकाबलों की तुलना करें, तो साईं सुदर्शन हर मोर्चे पर सचिन से आगे नजर आते हैं।
सचिन ने 37 मैचों में 1,271 रन बनाए थे, जबकि साईं सुदर्शन ने उतने ही मैचों में 1,651 रन बना डाले हैं।
सिर्फ रन से ही नहीं बल्कि औसत में भी साई ने बाजी मारी है। सचिन का बल्लेबाजी औसत 42.36 था, वहीं साईं का औसत 50.03 तक पहुंच चुका है।
शतक के मामले में भी साई सुदर्शन का पलड़ा भारी है। उन्होंने 2 शतक जड़े हैं, जबकि सचिन 37 मैचों तक एक भी सेंचुरी नहीं लगा सके थे।
स्ट्राइक रेट की बात करें तो सचिन का स्ट्राइक रेट 121.97 रहा, वहीं साई तेज खेलते हुए 145.33 की स्ट्राइक रेट से रन बटोर रहे हैं।