IPL में सबसे कम गेंदों में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाज

May 19, 2025, 09:58 PM
Photo Credit : ( ANI )

हर्षल पटेल

SRH के हर्षल पटेल 19 मई 2025 को 150 आईपीएल विकेट लेने वाले पांचवें तेज गेंदबाज बने।

Photo Credit : ( ANI )

हर्षल पटेल

हर्षल पटेल ने सबसे कम 2381 गेंदों में इंडियन प्रीमियर लीग में 150 विकेट लिए हैं।

Photo Credit : ( ANI )

लसित मलिंगा

आईपीएल में सबसे कम गेंद में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में लसित मलिंगा दूसरे नंबर पर हैं।

Photo Credit : ( ANI )

लसित मलिंगा

MI के लसित मलिंगा ने इंडियन प्रीमियर लीग में 2444 गेंद में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए थे।

Photo Credit : ( ANI )

युजवेंद्र चहल

आईपीएल में सबसे कम गेंद में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में युजवेंद्र चहल तीसरे नंबर पर हैं।

Photo Credit : ( ani )

युजवेंद्र चहल

PBKS के युजवेंद्र चहल ने इंडियन प्रीमियर लीग में 2543 गेंद में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए थे।

Photo Credit : ( ani )

ड्वेन ब्रावो

आईपीएल में सबसे कम गेंद में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में ड्वेन ब्रावो चौथे नंबर पर हैं।

ड्वेन ब्रावो

CSK के ड्वेन ब्रावो ने इंडियन प्रीमियर लीग में 2656 गेंद में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए थे।

Photo Credit : ( ANI )

जसप्रीत बुमराह

आईपीएल में सबसे कम गेंद में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह पांचवें नंबर पर हैं।

Photo Credit : ( ANI )

जसप्रीत बुमराह

MI के जसप्रीत बुमराह ने इंडियन प्रीमियर लीग में 2832 गेंद में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए थे।

Photo Credit : ( ANI )

राशिद खान

आईपीएल में सबसे कम गेंद में 150 विकेट लेने वाले गेंदबाजों में राशिद खान छठे नंबर पर हैं।

Photo Credit : ( ani )

राशिद खान

GT के राशिद खान ने इंडियन प्रीमियर लीग में 2863 गेंद में अपने 150 विकेट पूरे कर लिए थे।

Photo Credit : ( ANI )