Jun 25, 2025

SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय, राहुल-पंत 5वें नंबर पर

Sanjay Savern

सचिन तेंदुलकर हैं नंबर 1

SENA में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर के नाम है जिसकी संख्या 17 है।

दूसरे नंबर पर हैं कोहली

विराट कोहली इस लिस्ट में 12 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

द्रविड़ के नाम हैं 10 शतक

राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में SENA में कुल 10 शतक लगाए थे और वो तीसरे स्थान पर हैं।

गावस्कर हैं चौथे स्थान पर

सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में SENA में 10 शतकीय पारी खेली थी।

केएल राहुल ने लगाए हैं 5 शतक

SENA में केएल राहुल ने अब तक 5 शतक लगाए हैं और वो 5वें स्थान पर हैं।

ऋषभ पंत के भी नाम हैं 5 शतक

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत ने भी टेस्ट प्रारूप में SENA में अब तक 5 शतक लगाए हैं।

अजहरुद्दीन ने भी लगाए थे 5 शतक

पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने भी टेस्ट में SENA में कुल 5 शतक लगाए थे और वो भी पंत-राहुल के साथ 5वें स्थान पर हैं।

ये हैं 800 से ज्यादा रन बनाने के बाद भी टेस्ट मैच हार जाने वाली टीमें