SENA देशों में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले भारतीय, राहुल-पंत 5वें नंबर पर

Jun 25, 2025, 04:03 PM
Photo Credit : ( AP )

सचिन तेंदुलकर हैं नंबर 1

SENA में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक सचिन तेंदुलकर के नाम है जिसकी संख्या 17 है।

Photo Credit : ( AP )

दूसरे नंबर पर हैं कोहली

विराट कोहली इस लिस्ट में 12 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Photo Credit : ( AP )

द्रविड़ के नाम हैं 10 शतक

राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में SENA में कुल 10 शतक लगाए थे और वो तीसरे स्थान पर हैं।

Photo Credit : ( AP )

गावस्कर हैं चौथे स्थान पर

सुनील गावस्कर ने अपने टेस्ट करियर में SENA में 10 शतकीय पारी खेली थी।

Photo Credit : ( AP )

केएल राहुल ने लगाए हैं 5 शतक

SENA में केएल राहुल ने अब तक 5 शतक लगाए हैं और वो 5वें स्थान पर हैं।

Photo Credit : ( AP )

ऋषभ पंत के भी नाम हैं 5 शतक

भारतीय विकेटकीपर-बल्लेबाज पंत ने भी टेस्ट प्रारूप में SENA में अब तक 5 शतक लगाए हैं।

Photo Credit : ( AP )

अजहरुद्दीन ने भी लगाए थे 5 शतक

पूर्व भारतीय कप्तान अजहरुद्दीन ने भी टेस्ट में SENA में कुल 5 शतक लगाए थे और वो भी पंत-राहुल के साथ 5वें स्थान पर हैं।

Photo Credit : ( AP )