T20 में एक टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 प्लस स्कोर बनाने वाले बैटर, रोहित निकले रैना से आगे
Photo Credit : AP
टी20 में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा 50 प्लस पारी कोहली ने आरसीबी के लिए खेली है। उन्होंने ऐसा 70 बार किया है।
इस सूची में दूसरे नंबर पर जेम्स विंस हैं जिन्होंने हैंपशायर के लिए 46 बार 50 प्लस पारी खेली है।
वार्नर ने हैदराबाद के लिए 42 बार 50 प्लस की पारी खेली थी और वो तीसरे स्थान पर हैं।
रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस के लिेए अब तक 41 बार 50 प्लस की पारी खेली है और वो चौथे नंबर पर हैं।
रैना ने सीएसके के लिए 40 बार 50 प्लस की पारी खेली थी और वो इस लिस्ट में 5वें नंबर पर हैं।
बाबर आजम ने अब तक पाकिस्तान के लिए टी20 में 40 बार 50 प्लस की पारी खेली है।
विराट कोहली ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए 40 बार 50 प्लस से ज्यादा की पारी खेली है।
एबी डिविलियर्स ने आरसीबी के लिए आईपीएल में 39 बार 50 प्लस की पारी खेलने का कमाल किया था