IPL 2025 के 45वें मैच में जसप्रीत बुमराह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की।
बुमराह ने 4 ओवर में सिर्फ 22 रन देकर 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।
एडेन और मिलर भी शिकार: बुमराह ने एडेन मारक्रम और डेविड मिलर को भी आउट कर लखनऊ की कमर तोड़ी।
इस मैच के साथ बुमराह ने IPL में बोल्ड करके सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले तेज गेंदबाजों में दूसरा स्थान हासिल किया।
बुमराह ने 41 बोल्ड विकेट के साथ भुवनेश्वर कुमार (40) को पीछे छोड़ दिया।
बुमराह की रफ्तार: उनकी सटीक यॉर्कर और स्विंग ने लखनऊ की बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया।
बुमराह की गेंदबाजी की बदौलत मुंबई ने लखनऊ को 54 रनों से हराया।
बुमराह का यह रिकॉर्ड प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बन गया है और वे उनके अगले कारनामे का इंतजार कर रहे हैं।
क्लीन बोल्ड का जादू: उन्होंने अब्दुल समद और आवेश खान को लगातार गेंदों पर क्लीन बोल्ड कर सबको चौंका दिया।