IPL इतिहास में अब तक नहीं हुआ था ऐसा, पंजाब किंग्स के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

May 29, 2025, 11:48 PM
Photo Credit : ( PTI )

आईपीएल 2025 के क्वालिफायर 1 में पंजाब किंग्स 14.1 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ढेर हो गई।

Photo Credit : ( PTI )

हार के साथ ही पंजाब किंग्स के नाम ऐसा अनचाहा रिकॉर्ड जुड़ा, जो इससे पहले कभी नहीं था।

Photo Credit : ( PTI )

आईपीएल प्लेऑफ में 15 ओवर के भीतर ऑलआउट होने वाली पंजाब किंग्स पहली टीम बन गई।

Photo Credit : ( PTI )

आईपीएल 2025 आरसीबी ने 10 ओवर में 2 विकेट पर 106 रन बनाकर क्वालिफायर 1 जीत लिया।

Photo Credit : ( PTI )

सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या मैच के दूसरे ही ओवर में आउट हो गए। वह 7 रन ही बना पाए।

Photo Credit : ( PTI )

दूसरे ओपनर प्रभसिमरन सिंह (10 गेंद में 18 रन) अगले ओवर में भुवनेश्वर कुमार को विकेट दे बैठे।

Photo Credit : ( PTI )

पंजाब किंग्स के लिए सबसे ज्यादा 26 रन ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने बनाए।

Photo Credit : ( PTI )

हरप्रीत बराड़ 4 रन बनाकर आउट हुए। मुशीर खान अपने IPL डेब्यू में खाता भी नहीं खोल पाए।

Photo Credit : ( PTI )

RCB के लिए जोश हेजलवुड और सुयश शर्मा ने 3-3 विकेट लिए। सुयश ने POTM अवार्ड जीता।

Photo Credit : ( PTI )