छक्के मारने में आईपीएल की 10 टीमों में 10वें नंबर पर है सनराइजर्स हैदराबाद की टीम। इस टीम ने कुल 86 सिक्स लगाए हैं।
इस लिस्ट में 9वें स्थान पर धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स है इस टीम ने आईपीएल 2025 में 87 छक्के लगाए हैं।
धुरंधरों से भरी टीम कोलकाता नाइट राइडर्स छक्के मारने के मामले में इस बार फिछड़ती नजर आई और इन्होंने कुल 89 सिक्स लगाए।
प्लेऑफ के लिए जूझ रही टीम दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 में कुल 95 छक्के जड़े है।
प्लेऑफ को क्वालिफाई कर लेने वाली टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु एक ऐसी टीम है जिन्होंने 96 छक्के जड़े हैं।
बैटिंग स्पेशल टीम मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2025 में छक्कों का शतक पूरा कर लिया है।
पॉइंट टेबल की टॉप पर काबिज गुजरात टाइटंस ने 101 छक्के जड़े हैं।
प्लेऑफ से बाहर हो चुकी लखनऊ की टीम ने 121 छक्के लगाए हैं।
टॉप टू में दूसरे नंबर पर खड़ी टीम अपने अनकैप्ड प्लेयरों के प्रदर्शन से प्लेऑफ में भी जगह बनाई है और छक्के जड़ने में भी दूसरे स्थान पर है। इस टीम ने कुल 124 सिक्स मारे हैं।
आईपीएल 2025 में छक्कों की झड़ी लगाने के मामले में टॉप पर है राजस्थान रॉयल्स, जो प्लेऑफ से बाहर होने के बावजूद सबसे ज्यादा छक्के लगाए हैं। राजस्थान 146 छक्के लगा चुकी है।