इस भारतीय गेंदबाज ने तोड़ा बुमराह का ये बड़ा रिकॉर्ड, भुवनेश्वर को भी छोड़ा पीछे

May 20, 2025, 05:09 PM
Photo Credit : ( ANI )

आईपीएल (IPL) में गेंदबाजों के विकेट लेने की होड़ लगी है, सब कम से कम मैच में ज्यादा से ज्यादा विकेट लेना चाहते हैं।

Photo Credit : ( ANI )

बुमराह का नाम बॉलरों की होड़ में सबसे उपर आता है।

Photo Credit : ( ANI )

लेकिन इस बार हर्षल पटेल ने एक अहम उपलब्धि हासिल करते हुए दिग्गज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है।

Photo Credit : ( ANI )

लेकिन इस बार हर्षल पटेल ने एक अहम उपलब्धि हासिल करते हुए दिग्गज जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ दिया है।

Photo Credit : ( ANI )

हर्षल पटेल ने इस उपलब्धि को सिर्फ 114 मैचों में हासिल कर ली।

Photo Credit : ( ANI )

जबकि बुमराह को इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए 118 मैच खेलने पड़े थे।

Photo Credit : ( ANI )

वहीं ड्वेन ब्रावो ने इस उपलब्धि को 137 मैचों में हासिल किया था।

Photo Credit : ( ANI )

भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने 138 मैचों में 150 विकेट पूरे किए।

Photo Credit : ( ANI )