इस अफ्रीकी बल्लेबाज ने IPL में मचाया कोहराम, बनाया ये खास रिकॉर्ड

May 26, 2025, 03:29 PM
Photo Credit : ( Insta - heinie45 )

हेनरिक क्लासेन

आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से हेनरिक क्लासेन खेल रहे हैं।

Photo Credit : ( insta - heinie45 )

हैदराबाद Vs केकेआर

रविवार को हैदराबाद और केकेआर के बीच हुए मुकाबले में क्लासेन ने इतिहास रच दिया।

Photo Credit : ( insta - heinie45 )

37 गेंदों में शतक

क्लासेन ने 37 गेंदों में 100 रनों की आतिशी पारी खेल रिकॉर्ड बना दिया।

Photo Credit : ( insta - heinie45 )

तीसरे नंबर पर

क्लासेन से कम गेंदों में शतक लगाने वालों में वैभव सूर्यवंशी और यूसुफ पठान रहे हैं।

Photo Credit : ( insta - heinie45 )

कम गेंदों में शतक

क्लासेन आईपीएल में सबसे कम गेंदों में शतक बनाने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए हैं।

Photo Credit : ( insta - heinie45 )

साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज

क्लासेन साउथ अफ्रीका के धाकड़ बल्लेबाज है। जो किसी भी मैच को अपने दम पर पलटने का दमखम रखते हैं।

Photo Credit : ( insta - heinie45 )

14 मैचों में कुल 487

आईपीएल 2025 में क्लासेन ने 14 मैचों में कुल 487 रन बनाएं हैं।

Photo Credit : ( insta - heinie45 )

साउथ अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल मैच

क्लासेन ने अफ्रीका के लिए इंटरनेशनल 4 टेस्ट, 60 वनडे और 58 टी20 मैच खेला है।

Photo Credit : ( insta - heinie45 )