ये हैं SENA देशों में सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने वाले भारतीय ओपनर्स

Jun 23, 2025, 08:09 PM
Photo Credit : ( ANI )

सुनील गावस्कर

सुनील गावस्कर ने 1971-1986 के दौरान SENA देशों में 32 टेस्ट मैच खेले।

Photo Credit : ( ANI )

इसमें उन्होंने 44.80 के औसत से 2464 रन बनाए, जिसमें 50+ पारियां 19 थीं।

Photo Credit : ( ANI )

वीरेंद्र सहवाग

वीरेंद्र सहवाग ने 2002-2012 के दौरान SENA देशों में 27 टेस्ट मैच खेले।

Photo Credit : ( ANI )

इसमें उन्होंने 32.12 के औसत से 1574 रन बनाए, जिसमें 50+ पारियां 9 थीं।

Photo Credit : ( ANI )

मुरली विजय

मुरली विजय ने 2010-2018 के दौरान SENA देशों में 21 टेस्ट मैच खेले थे।

Photo Credit : ( Express photo )

इसमें उन्होंने 30.59 के औसत से 1285 रन बनाए, जिसमें 50+ पारियां 9 थीं।

Photo Credit : ( IANS )

केएल राहुल

ओपनर केएल राहुल ने 2015 से अब तक SENA देशों में 22 टेस्ट मैच खेले हैं।

Photo Credit : ( ANI )

इसमें उन्होंने 34.97 के औसत से 1399 रन बनाए हैं, जिसमें 50+ पारियां 9 हैं।

Photo Credit : ( ANI )

गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने 2009-2014 के दौरान SENA देशों में 13 टेस्ट मैच खेले थे।

Photo Credit : ( ANI )

इसमें उन्होंने 40.00 के औसत से 960 रन बनाए, जिसमें 50+ पारियां 07 थीं।

Photo Credit : ( ANI )