टेस्ट में 4 नंबर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय, गिल भी करेंगे श्रीगणेश

Jun 20, 2025, 02:16 PM
Photo Credit : ( ANI )

भारत और इंग्लैंड की टेस्ट सीरीज में शुभमन गिल को कप्तान बनाया गया है।

Photo Credit : ( ANI )

शुभमन गिल पहली बार बतौर कप्तान इंग्लैंड की जमीं पर अपना पहला टेस्ट खेलेंगे।

Photo Credit : ( ANI )

टेस्ट मैचों में नंबर 4 पर बैटिंग करना एक शानदार उपलब्धि भी मानी जाती है। आपको बताते हैं इस क्रम पर बल्लेबाजी करके कितने रिकॉर्ड बने हैं।

Photo Credit : ( ANI )

इंग्लैड में शुभमन गिल विराट कोहली की जगह नंबर 4 पर खेलेंगे।

Photo Credit : ( ANI )

सचिन तेंदुलकर - 13,492 रन (275 पारियां)

सचिन तेंदुलकर नंबर 4 पर टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उनके नाम 44 शतक भी हैं।

Photo Credit : ( X )

विराट कोहली - 7,564 रन (160 पारियां)

विराट कोहली इस सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उन्होंने नंबर 4 पर 25 शतक बनाए हैं, जो इस पोजीशन पर विश्व में चौथा सर्वश्रेष्ठ है।

Photo Credit : ( ANI )

गुंडप्पा विश्वनाथ - 5,081 रन (124 पारियां)

गुंडप्पा विश्वनाथ ने नंबर 4 पर भारत के लिए शानदार बल्लेबाजी की और इस पोजीशन पर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाए।

Photo Credit : ( X )

दिलीप वेंगसरकर - 2,605 रन (64 पारियां)

दिलीप वेंगसरकर ने नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए महत्वपूर्ण योगदान दिया।

Photo Credit : ( X )

विजय मांजरेकर - 1,714 रन

विजय मांजरेकर इस सूची में पांचवें स्थान पर हैं।

Photo Credit : ( X )