हनुमान जी को चोला क्यों चढ़ाते हैं?

Photo Credit : Indian Express

हनुमान जयंती

हनुमान जयंती का त्यौहार पूरे भारत में बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है।

Photo Credit : Pexels

हनुमान की पूजा का है खास महत्व

सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शनिवार हनुमान जी की पूजा करने का विशेष महत्व है।

Photo Credit : Pexels

हनुमान जी को क्यों चढ़ाया जाता है चोला

महाबली हनुमान को चोला भी चढ़ाया जाता है। आइए जानते हैं इसका महत्व और क्यों चढ़ाया जाता है?

Photo Credit : Pexels

दूर होते हैं ये कष्ट

मान्यताओं के अनुसार हनुमान जी को चोला चढ़ाने से जातक पर चल रही शनि की साढ़े साती, ढैय्या, दशा या अंतर्दशा के साथ ही राहु-केतु की दशा या अंतर्दशा में हो रहे कष्ट दूर होते हैं।

Photo Credit : Pexels

रोग से भी मिलती है मुक्ति

इसके अलावा ये भी मान्यता है कि हनुमान जी को चोला चढ़ाने से साधक के संकट और रोग दूर हो जाते हैं।

Photo Credit : Indian Express

चोला का रंग

हनुमान जी को खास कर सिंदूर का चोला चढ़ाने से श्री राम जी की भी कृपा प्राप्त होती है।

Photo Credit : Pexels

चोला के साथ क्या-क्या अर्पित करें

चोला के साथ हनुमान जी को सिंदूर, गाय का घी, चमेली का तेल, शुद्ध गंगाजल, चांदी या सोने का वर्क, धूप, दीप और हनुमान चालीसा की पुस्तक रख लें।

Photo Credit : Amazon India

ऐसे शरीप पर लेप करें

इसके बाद पुराना चोला उतारकर साफ गंगाजल से मिश्रित जल से स्नान करा लें। अब सिंगूर में घी मिलाकर गाढ़ा लेप बना लें और फिर सीधे हाथ से उनके पूरे शरीर पर लेपन करें।

Photo Credit : Pexels