घर में शिवलिंग रखने की सही दिशा क्या है?

Jul 17, 2025, 06:26 PM
Photo Credit : ( AI )

घर के मंदिर में शिवलिंग रखना काफी शुभ माना जाता है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

शिवलिंग की नियमित रूप से पूजा-अर्चना करनी चाहिए और जल चढ़ाना चाहिए। इससे महादेव प्रसन्न होते हैं।

Photo Credit : ( FREEPIK )

हालांकि घर में शिवलिंग रखने से पहले आपको कुछ वास्तु नियमों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।

Photo Credit : ( FREEPIK )

वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में शिवलिंग रखने के लिए उत्तर-पूर्व दिशा को सबसे उत्तम माना गया है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

ऐसा माना जाता है कि उत्तर-पूर्व दिशा में शिवलिंग रखने से घर-परिवार में सुख-समृद्धि बना रहता है। साथ ही, महादेव की कृपा बरसती है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

इस बात का खास ध्यान रखें कि घर में गलती से भी खंडित शिवलिंग न रखें। वरना इससे आपको सकारात्मक परिणाम की जगह नकारात्मक परिणाम मिल सकते हैं।

Photo Credit : ( PIXABAY )

घर में हमेशा ऐसा शिवलिंग रखें जो अंगूठे के आकार का हो या उससे छोटा हो।

Photo Credit : ( pixabay )

इस बात का ध्यान रखें कि घर में एक से अधिक शिवलिंग कभी भी न रखें, वरना आपको इसका पूर्ण लाभ नहीं मिलेगा।

Photo Credit : ( pixabay )