वरुथिनी एकादशी पर कर लें ये उपाय, बनी रहेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Apr 23, 2025, 01:17 PM
Photo Credit : ( freepik )

हिंदू पंचांग के अनुसार, बैशाख मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को वरुथिनी एकादशी का व्रत रखा जा रहा है।

Photo Credit : ( freepik )

इस साल वरुथिनी एकादशी का व्रत 24 अप्रैल, गुरुवार के दिन रखा जा रहा है।

Photo Credit : ( freepik )

एकादशी और गुरुवार के दिन होने के कारण इसका कई गुना अधिक प्रभाव बढ़ गया है। ऐसे में पूजा के साथ अपनाएं ये ज्योतिषीय उपाय

Photo Credit : ( pexel )

बिजनेस में लाभ के लिए

अगर आप बिजनेस में दिन दोगुना रात चौगुना लाभ चाहते हैं, तो वरुथिनी एकादशी पर भगवान विष्णु की पूजा करने के साथ पीले रंग के फूल अर्पित करें।

Photo Credit : ( freepik )

सुख-समृद्धि के लिए

भगवान विष्णु की कृपा पाने के लिए विष्णु जी का शंख से अभिषेक करें। ऐसा करने से सुख-समृद्धि का आशीर्वाद प्राप्त होता है।

Photo Credit : ( pexel )

धन लाभ के लिए

धन-संपदा के लिए वरुथिनी एकादशी के दिन एक सूखे नारियल को लाल कपड़े में बांधकर मां लक्ष्मी को चढ़ाएं।

Photo Credit : ( pexel )

सुख-सौभाग्य के लिए

वरुथिनी एकादशी के दिन तुलसी के माला से भगवान विष्णु के मंत्र 'ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नम:' मंत्र का जाप करें।

Photo Credit : ( pexel )

मां लक्ष्मी की कृपा के लिए

वरुथिनी एकादशी के दिन गाय के घी से एक दीपक जलाएं और मां लक्ष्मी के मंत्रों के साथ-साथ  ॐ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें।

Photo Credit : ( freepik )