Apr 22, 2025

धनवान लोगों की हथेली पर बना होता है ऐसा चिह्न, 35 की उम्र के बाद चमकती है किस्मत

Astro Aditya Gaur

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार हाथ की रेखाओं और निशानों को देखकर व्यक्ति के भविष्य, भूत और वर्तमान को जाना जा सकता है।

वहीं हाथ में कुछ ऐसे चिह्न होते हैं, जिनका विश्लेषण करके व्यक्ति करियर, कारोबार को जाना जा सकता है। साथ ही यह भी जाना जा सकता है कि व्यक्ति की किस्मत किस साल में चमकेगी।

हस्त रेखा विज्ञान के अनुसार अगर किसी व्यक्ति के हाथ में वी (V) का निशान होता है, तो व्यक्ति की किस्मत 35 की उम्र के बाद चमकती है। आइए जानते हैं इस निशान के बारे में…

हाथ में यहां हो V का निशान

अगर आपके हाथ में यह निशान सूर्य की उंगली के पास V चिह्न हो तो इस निशान के होने से व्यक्ति को एक निश्चित आयु के बाद सफलता मिलती है।

आपकी हथेली में भी अगर यह निशान है, तो आपको समझ जाना चाहिए कि अभी बेशक से आपका काम नहीं बन पा रहा है, लेकिन 35 साल की उम्र के बाद आपकी किस्मत चमकेगी।

शादी के बाद चमकता है भाग्य

जिन लोगों की हथेली में V का चिह्न होता है, वे बहुत ही लकी माने जाते हैं। ऐसे लोग न सिर्फ जीवन में खुद तरक्की करते हैं बल्कि इनके जीवनसाथी पर भी इसका असर पड़ता है।

V निशान वाले स्त्री-पुरुषों का दांपत्य जीवन भी बहुत ही प्यार भरा होता है। जीवनसाथी के साथ इनका अच्छा तालमेल होता है। जिंदगीभर प्रेम रहता है।

कमाते हैं खूब धन- दौलत

हस्तरेखा शास्त्र अनुसार जिन लोगों की हथेली पर V का निशान होता है वो लोग खूब पैसे कमाते हैं।

ऐसे लोगों की नौकरी किसी बड़ी कंपनी में लगती है और वहां भी ऐसे लोग बड़े पदों पर नियुक्त होते हैं। साथ ही ये लोग जीवन में सभी भौतिक सुखों को प्राप्त करते हैं।

घर की इन दिशाओं में बिल्कुल न रखें कबाड़, वरना हो जाएंगे बर्बाद