ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते हैं। ऐसे ही 16 जुलाई को कर्क राशि में प्रवेश कर रहे हैं।
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य 16 जुलाई को शाम 5 बजकर 40 मिनट पर कर्क राशि में प्रवेश कर जाएंगे और 17 अगस्त तक इसी राशि में रहेंगे।
कर्क राशि में पहले से ही बुध ग्रह विराजमान है, जिससे बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है।
सूर्य के कर्क राशि में आने से इन 5 राशियों को बंपर लाभ मिल सकता है। आइए जानते हैं इन राशियों के बारे में
इस राशि के लग्न भाव में सूर्य गोचर करेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों का आत्मविश्वास बढ़ेगा और परिवार के साथ अच्छा वक्त बीतेगा।
सूर्य का गोचर आपके बारहवें भाव में हो रहा है। ऐसे में विदेश से जुड़े कार्यों में मदद मिलेगी। परिवार में सुख-शांति रहेगी। पद प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।
आपकी ग्यारहवें भाव में सूर्य गोचर करेंगे। ऐसे में आय के नए स्त्रोत खुलेंगे।नौकरी में प्रमोशन, सरकारी सेवाओं या प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने के योग हैं।
सूर्य दशम भाव में विराजमान रहेंगे। ऐसे में कार्यक्षेत्र में बंपर लाभ मिलेगा। आय के नए स्रोत खुलेंगे, परिवार और समाज में प्रतिष्ठा बढ़ेगी।
सूर्य के गोचर भाग्य के भाव में हो रहा है, जिससे किस्मत का साथ मिलने के साथ नौकरी, सामाजिक प्रतिष्ठा और पारिवारिक संबंधों में सुधार होगा।