Aug 09, 2025

रविवार को करें भगवान सूर्यदेव के इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप, मिलेगा लाभ

sushma kumari

भगवान सूर्यदेव की कृपादृष्टि पाने के लिए रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करें।

ऐसा माना जाता है कि इन मंत्रों के जाप से व्यक्ति के जीवन से सभी प्रकार के दुःख समाप्त हो जाते हैं।

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।

ॐ सूर्याय नम: ।

ॐ घृणि सूर्याय नम: ।

ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।

ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।

ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।

ॐ घृ‍णिं सूर्य्य: आदित्य:

रक्षाबंधन पर वैदिक राखी बांधना क्यों है बेहद शुभ? जानिए इसे बानाने की विधि