भगवान सूर्यदेव की कृपादृष्टि पाने के लिए रविवार के दिन सूर्यदेव की पूजा के समय इन मंत्रों का जाप करें।
ऐसा माना जाता है कि इन मंत्रों के जाप से व्यक्ति के जीवन से सभी प्रकार के दुःख समाप्त हो जाते हैं।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय नमः ।
ॐ सूर्याय नम: ।
ॐ घृणि सूर्याय नम: ।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर:।
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ ।
ॐ घृणिं सूर्य्य: आदित्य: