Apr 16, 2025

मेष राशि में सूर्य ने किया प्रवेश, इन 5 राशियों की होगी चांदी ही चांदी

Shivani Singh

ग्रहों के राजा सूर्य हर माह राशि परिवर्तन करते है जिसका असर 12 राशियों के जीवन में किसी न किसी तरह से अवश्य देखने को मिलता है।

वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, सूर्य देव अपनी उच्च राशि मेष में 14 अप्रैल को प्रवेश कर गए हैं और 15 मई को इस राशि में रहेंगे।

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, उच्च राशि मेष में सूर्य के जाने से इन 5 राशियों को हर क्षेत्र में अपार सफलता हासिल हो सकती है।

मेष राशि

इस राशि के लग्न भाव में सूर्य विराजमान है। अपनी उच्च अवस्था में होने के कारण इस राशि के जातकों को नौकरी-बिजनेस में अपार सफलता के साथ आकस्मिक धन लाभ हो सकता है।

कर्क राशि

इस राशि के कर्म भाव में सूर्य विराजमान है। ऐसे में इस राशि के जातकों को पद-प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी और पिता का सुख प्राप्त होगा।

मिथुन राशि

इस राशि में सूर्य लाभ भाव में रहने वाले हैं। ऐसे में इस राशि के जातकों के लिए सूर्य का गोचर उत्तम रहेगा। आप विभिन्न क्षेत्रों में अच्छा प्रदर्शन कर पाएंगे।

वृश्चिक राशि

इस राशि में सूर्य छठे भाव में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को उन्नति के साथ-साथ हर क्षेत्र में सफलता हासिल होगी। कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफल होंगे।

कुंभ राशि

इस राशि के तीसरे भाव में उच्च अवस्था में रहेंगे। ऐसे में इस राशि के जातकों को नौकरी-व्यापार में खूब उन्नति मिल सकती है।

दिया जलाने का धार्मिक महत्व, दरिद्रता दूर करने के लिए इस वक्त जलाएं दीपक