1 साल बाद शुक्र ग्रह करेंगे सूर्य के नक्षत्र में प्रवेश, इन राशियों की चमक सकती है किस्मत

Jun 09, 2025, 10:34 AM
Photo Credit : ( freepik )

वैदिक पंचांग अनुसार 26 जून को धन के दाता शुक्र ग्रह कृत्तिका नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस नक्षत्र के स्वामी सूर्य देव हैं।

Photo Credit : ( freepik )

ऐसे में सूर्य के नक्षत्र में शुक्र ग्रह के नक्षत्र का परिवर्तन कुछ राशियों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। साथ ही इन राशियों को अपार पैसा के साथ पद- प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है।

Photo Credit : ( freepik )

वहीं संतान से जुड़ा शुभ समाचार मिल सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…

Photo Credit : ( freepik )

मेष राशि (Aries Zodiac)

आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का राशि परिवर्तन लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस दौरान व्यवसाय करने वालों को किसी बड़े प्रोजेक्ट या क्लाइंट से लाभ हो सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

यह समय कलाकारों और रचनात्मक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के लिए अत्यंत अनुकूल है। वहीं नौकरीपेशा लोगों की पदोन्नति हो सकती है।

Photo Credit : ( freepik )

तुला राशि (Libra Zodiac)

शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन तुला राशि के जातकों को लाभकारी सिद्ध हो सकता है। इस समय आप कोई वाहन या प्रापर्टी खरीद सकते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

साथ ही इस समय आपकी आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी और अटका हुआ पैसा वापस मिल सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

मिथुन राशि (Gemini Zodiac)

आप लोगों के लिए शुक्र ग्रह का नक्षत्र परिवर्तन सकारात्मक साबित हो सकता है। इस समय आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी।

Photo Credit : ( freepik )

साथ ही इस समय कोई पुराना निवेश या रुका हुआ धन वापस मिल सकता है और नया निवेश करने का अवसर भी लाभकारी रहेगा।

Photo Credit : ( freepik )