5 चीजों का गुप्त दान और चमक जाएगी किस्मत

Jun 08, 2025, 01:25 AM
Photo Credit : ( FREEPIK )

दान को लेकर कहा जाता है कि इसका ज्यादा प्रचार कभी नहीं होना चाहिए।

Photo Credit : ( FREEPIK )

नेकी कर दरिया में डाल एक ऐसा सिद्धांत है जो दान करते वक्त याद रखना चाहिए।

Photo Credit : ( FREEPIK )

शास्त्र कहते हैं कि कई ऐसे गुप्त दान भी होते हैं जिनसे लोगों को सीधा फायदा पहुंचता है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

माचिस

मंगलवार के दिन अगर आप माचिस का गुप्त दान करते हैं तो सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

Photo Credit : ( FREEPIK )

नमक

किसी भंडारे में अगर नमक का दान करते हैं तो इससे महा पुण्य मिलता है, पैसों के भी योग बनते हैं।

Photo Credit : ( FREEPIK )

लोटा

शिवलिंग पर जल अर्पित करने के लिए लोग लोटे का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में लोटे का दान भी शुभ माना जाता है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

आसन

मंदिर का आसन अगर किसी को दान में देंगे तो उस पर बैठ पूजा करने वाले को तो पुण्य मिलेगा, आपको भी मिलेगा।

Photo Credit : ( FREEPIK )

दीया

कार्तिक मास में मंदिर में मिट्टी का दीया दान करना शुभ होता है, पूजा का मनचाहा फल भी मिलता है।

Photo Credit : ( FREEPIK )