दान को लेकर कहा जाता है कि इसका ज्यादा प्रचार कभी नहीं होना चाहिए।
नेकी कर दरिया में डाल एक ऐसा सिद्धांत है जो दान करते वक्त याद रखना चाहिए।
शास्त्र कहते हैं कि कई ऐसे गुप्त दान भी होते हैं जिनसे लोगों को सीधा फायदा पहुंचता है।
मंगलवार के दिन अगर आप माचिस का गुप्त दान करते हैं तो सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।
किसी भंडारे में अगर नमक का दान करते हैं तो इससे महा पुण्य मिलता है, पैसों के भी योग बनते हैं।
शिवलिंग पर जल अर्पित करने के लिए लोग लोटे का इस्तेमाल करते हैं, ऐसे में लोटे का दान भी शुभ माना जाता है।
मंदिर का आसन अगर किसी को दान में देंगे तो उस पर बैठ पूजा करने वाले को तो पुण्य मिलेगा, आपको भी मिलेगा।
कार्तिक मास में मंदिर में मिट्टी का दीया दान करना शुभ होता है, पूजा का मनचाहा फल भी मिलता है।