सावन में शिवलिंग पर जरूर चढ़ाएं ये 9 पवित्र चीजें, भोलेनाथ को है पसंद

Jul 10, 2025, 04:55 PM
Photo Credit : ( Pexels )

सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है। इस दौरान भगवान शिव की पूजा की जाती है।

Photo Credit : ( Pexels )

सावन के महीने में शिवलिंग पर कई वस्तुएं अर्पित की जाती हैं। मान्यता है कि इन 9 चीजों का चढ़ाने से महादेव प्रसन्न होते हैं।

Photo Credit : ( Pexels )

घी

शिवलिंग पर घी चढ़ाने से सौभाग्य, स्वास्थ्य और सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

Photo Credit : ( Pexels )

गंगाजल

शिवलिंग का गंगाजल से अभिषेक करना फलदायी माना गया है। मान्यता है कि इससे आध्यात्मिक उन्नति होती है और मन शांत होता है।

Photo Credit : ( Pexels )

तेल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर सरसों का तेल चढ़ाने से शत्रुओं का नाश होता है।

Photo Credit : ( Pexels )

काली मिर्च

शिवलिंग पर काली मिर्च चढ़ाने की भी मान्यता है। शास्त्रों के अनुसार काली मिर्च चढ़ाने से रोगों से मुक्ति मिलती है।

Photo Credit : ( Pexels )

शक्कर

मान्यता है कि शिवलिंग पर शक्कर चढ़ाने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है।

Photo Credit : ( Freepik )

अपराजिता फूल

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान शिव को अपराजिता का फूल अर्पित करने से वास्तु दोष, पितृ दोष से छुटकारा मिलने के साथ ही जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

Photo Credit : ( Freepik )

लौंग

सावन में लौंग का भी खास महत्व है। ऐसी मान्यताएं हैं कि शिवलिंग पर लौंग अर्पित करने से जीवन की बाधाएं खत्म हो जाती हैं। कार्यों में सफलता मिलती है।

Photo Credit : ( Pexels )

बेलपत्र और भांग

भगवान शिव को बेलपत्र अति प्रिय है। शिवलिंग पर भांग और ताजा बेलपत्र चढ़ाने से मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती हैं।

Photo Credit : ( Indian Express )

मदार का फूल

शास्त्रों के अनुसार भगवान शिव को मदार का फूल अति प्रिय है। शिवलिंग पर इसे अर्पित करने से यश और सम्मान बढ़ता है।

Photo Credit : ( Freepik )