बेहद चमत्कारी है Sawan के ये चार उपाय, नौकरी और कारोबार में तरक्की के लिए जरूर करें

Jun 30, 2025, 02:42 PM
Photo Credit : ( Indian Express )

सावन का महीने महादेव को समर्पित है। इस महीने में भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है।

Photo Credit : ( Indian Express )

सावन महीने में पड़ने वाले सोमवार के दिन व्रत भी रखा जाता है। मान्यता है कि ऐसा करने से साधक को महादेव और माता पार्वती का आशीर्वाद मिलता है।

Photo Credit : ( Indian Express )

इसके साथ ही सावन महीने में कुछ विशेष उपाय भी किए जाते हैं। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से कई सारी समस्याओं से छुटकारा मिल सकता है।

Photo Credit : ( Indian Express )

नौकरी-कारोबार नौकरी और कारोबार में आ रही बाधाओं से मुक्ति पाने के लिए सावन महीने में मां पार्वती को चांदी की पायल अर्पित करने की मान्यता है।

Photo Credit : ( Pexels )

जीवनसाथी

मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सावन महीने के सोमवार को भगवान शिव और माता पार्वती की विधिपूर्वक पूजा करने के बाद गरीबों को दान करना चाहिए।

Photo Credit : ( unsplash )

क्या करें दान

मान्यता है कि जरूरतमंदों को दूध, दही, सफेद वस्त्र और मिठाई दान करने से महादेव प्रसन्न होते हैं और साधक पर उनकी कृपा बरसती है।

Photo Credit : ( Indian Express )

रोग से छुटकारा पाने के लिए

मान्यताओं के अनुसार रोग और जीवन में दुखों से छुटकारा पाने के लिए सावन सोमवार को भगवान शिव की पूजा के दौरान 'ऊँ नमः शिवाय' का जाप करना चाहिए।

Photo Credit : ( Indian Express )

विवाह में बाधा

अगर किसी के विवाह में बार-बार कोई बाधा और रही है तो सावन के सोमवार के दिन भगवान शिव को सच्चे मन से अभिषेक करें और विवाह होने की कामना करें।

Photo Credit : ( unsplash )