मंगलवार के दिन करें इन प्रभावशाली मंत्रों का जाप, हनुमान जी होंगे प्रसन्न

Jun 30, 2025, 03:56 PM
Photo Credit : ( AI )

हिंदू धर्म में मंगलवार का दिन भगवान हनुमान को समर्पित है। इस दिन भक्त बजरंगबली की पूजा और व्रत करते हैं।

Photo Credit : ( AI )

कहते हैं कि अगर एक बार भगवान हनुमान प्रसन्न हो गए तो वह अपने भक्त की हर मनोकामना पूरी करते हैं।

Photo Credit : ( pexels )

ऐसे में अगर आप भी मंगलवार के दिन भगवान हनुमान को खुश करने के लिए उनकी पूजा या व्रत करते हैं तो आपको इन मंत्रों का जाप जरूर करना चाहिए।

Photo Credit : ( Pexels )

मान्यता है कि इन मंत्रों का जाप करने से हनुमान जी की कृपा आप पर बनी रहेगी और आपकी मनोकामनाएं भी पूरी होंगी।

Photo Credit : ( pexels )

ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट

Photo Credit : ( pexels )

ॐ नमो भगवते हनुमते नमः

Photo Credit : ( freepik )

ॐ महाबलाय वीराय चिरंजिवीन उद्दते. हारिणे वज्र देहाय चोलंग्घितमहाव्यये। नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा।

Photo Credit : ( pixabay )

नासै रोग हरे सब पीरा, जपत निरंतर हनुमत बीरा

Photo Credit : ( pixabay )

ॐ नमो हनुमते रूद्रावताराय सर्वशत्रुसंहारणाय सर्वरोग हराय सर्ववशीकरणाय रामदूताय स्वाहा।

Photo Credit : ( freepik )