Jul 02, 2025

Sawan 2025: सावन में पूजा के समय रखें ध्यान, शिवलिंग पर गलती से भी न चढ़ाएं ये 7 चीजें

Vivek Yadav

कुछ ही दिनों में सावन का महीने शुरू होने वाला है। सावन का महीने भगवान शिव को समर्पित है और पूरे माह में भक्त उनकी पूजा-अर्चना करते हैं।

शिवलिंग की पूजा करने के कुछ नियम हैं। कुछ चीजें भूलकर भी नहीं चढ़ानी चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

आइए जानते हैं शिवलिंग की पूजा के समय कौन-कौन सी वस्तुएं चढ़ाना वर्जित हैं।

हल्दी और सिंदूर

शिवलिंग पर हल्दी और सिंदूर चढ़ाना वर्जित है। ये दोनों सौंदर्य को प्रकट करने वाली वस्तुएं हैं।

केतकी

केतकी का फूल शिवलिंग पर भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार एक बार क्रोधित होकर महादेव ने केतकी को श्राप दिया कि उनकी पूजा में उसके फूल का उपयोग कभी नहीं होगा।

शंख

पूजा-पाठ में शंख का खास महत्व है और कई देवी-देवताओं का शंख से अभिषेक भी किया जाता है। लेकिन शिवलिंग पर कभी भी शंख का अभिषेक नहीं करना चाहिए।

तिल

शिवलिंग का जलाभिषेक करते समय कभी भी तिल का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

टूटा चावल

मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर टूटे हुए चाल भी नहीं अर्पित करने चाहिए। इसे अशुभ माना जाता है।

तुलसी

पूजा-पाठ में तुलसी का बेहद ही खास महत्व है लेकिन शिवलिंग पर तुलसी भूलकर भी नहीं चढ़ाना चाहिए।

नारियल पानी

शिवलिंग का अभिषेक नारियल पानी से कभी नहीं करना चाहिए। मान्यताओं के अनुसार ऐसा करने से आर्थिक हानि हो सकती है।

Sawan में तुलसी तोड़ना चाहिए या नहीं? क्या है मान्यता