Jun 10, 2025
वैदिक पंचांग अनुसार जुलाई के महीने में कर्मफल दाता और न्यायाधीश शनि देव वक्री होने जा रहे हैं तो वहीं देवताओं के गुरु बृहस्पति मिथुन राशि में उदित होने जा रहे हैं।
ऐसे में जुलाई में इन दोनों ग्रहों की चाल में बदलाव होने जा रहा है। जिससे कुछ राशियों का भाग्य चमक सकता है।
साथ ही करियर और कारोबार में तरक्की के योग बन रहे हैं। साथ ही देश- विदेश की यात्रा के योग बन रहे हैं। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं…
शनि देव का उल्टी चाल चलना और गुरु ग्रह का उदित होना मेष राशि के लोगों को अनुकूल साबित हो सकता है। इस समय आपकी इनकम में जबरदस्त वृद्धि हो सकती है।
साथ ही निवेश के लिए यह समय अच्छा है। सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि हो सकती है और नए संपर्क लाभदायक सिद्ध होंगे।
आप लोगों के लिए गुरु उदय और शनि देव का वक्री होना लाभप्रद सिद्ध हो सकता है। इस समय आपकी सुख- सुविधाओं में वृद्धि होगी।
साथ ही माता-पिता या वरिष्ठों से सहयोग मिलेगा। मानसिक शांति बनी रहेगी और घरेलू मामलों में सामंजस्य स्थापित होगा।
गुरु ग्रह का उदय और शनि देव का वक्री होना तुला राशि के जातकों को लाभप्रद सिद्ध हो सकता है।
इस समय आपकी किस्मत चमक सकती है। साथ ही जो कार्य आपके रुके हुए थे वो बन सकते हैं।
बुधवार को करें ये खास उपाय, धन लाभ के साथ करियर में होगी तरक्की