बुधवार को करें ये खास उपाय, धन लाभ के साथ करियर में होगी तरक्की

Jun 10, 2025, 01:17 PM
Photo Credit : ( freepik )

हिंदू पंचांग के अनुसार, सप्ताह का हर एक दिन किसी न किसी देवी-देवता को समर्पित होता है।

Photo Credit : ( freepik )

ऐसे में ही बुधवार का दिन प्रथम पूज्य श्री गणेश जी को समर्पित हैं। इस दिन इनकी पूजा करने से हर संकट से निजात मिल जाती है।

Photo Credit : ( freepik )

बुधवार को गणेश जी की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ ज्योतिषीय उपायों को अवश्य करना चाहिए। इससे सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है।

Photo Credit : ( freepik )

बुधवार को करें इन चीजों का दान

बुधवार के दिन हरी मूंग की दाल का दान करना चाहिए। इसके अलावा हरी चीजों का दान करने से कुंडली में बुध की स्थिति मजबूत होती है।

Photo Credit : ( freepik )

गणेश स्त्रोत का करें पाठ

आर्थिक तंगी का सामना कर रहे हैं, तो बुधवार के दिन ऋणहर्ता गणेश स्तोत्र का पाठ करना चाहिए। ऐसा करने भगवान गणेश अति प्रसन्न होते हैं।

Photo Credit : ( freepik )

चढ़ाएं दूर्वा

गणेश जी को दूर्वा अति पसंद है। इसलिए बुधवार को 11 या फिर 21 जोड़े दूर्वा गणपति जी के मस्तक पर अर्पित करें।

Photo Credit : ( freepik )

करें गणेश मंत्रों का जाप

बुधवार के अलावा नियमित रूप से ‘ऊँ ऐं ह्रीं क्लीं चामुण्डायै विच्चे’ मंत्र का जाप करें। इससे बुध की स्थिति मजबूत होती है।

Photo Credit : ( freepik )

गाय को खिलाएं घास

बुधवार के दिन गाय को हरी घास खिलाएं। ऐसा करने से जीवन के हर एक परेशानी और संकट दूर हो जाते हैं।

Photo Credit : ( freepik )