अक्षय तृतीया से पहले ही घर से निकाल दें ये चीजें, मां लक्ष्मी होंगी प्रसन्न

Photo Credit : pexel

हिंदू धर्म में अक्षय तृतीया का विशेष महत्व है। हर साल वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया होती है।

Photo Credit : pexel

इस साल अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जा रहा है।

Photo Credit : pexel

अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी के साथ कुबेर भगवान का आशीर्वाद पाने के लिए कुछ नियमों का पालन अवश्य करना चाहिए।

Photo Credit : freepik

आइए जानते हैं अक्षय तृतीया से पहले घर से कौन सी चीजें निकाल देना चाहिए, जिससे वास्तु दोष के साथ अलक्ष्मी भी घर से बाहर चली जाए।

Photo Credit : freepik

हटा दें टूटी हुई झाड़ू

वास्तु शास्त्र में झाड़ू को मां लक्ष्मी से संबंधित माना जाता है। इसलिए टूटी झाड़ू घर पर नहीं रखना चाहिए। इसे तुरंत हटा दें।

Photo Credit : pexel

फटे हुए जूते

घर में किसी सदस्य के फटे हुए जूते हैं, तो यह अलक्ष्मी का वास माना जाता है। इसलिए अक्षय तृतीया से पहले इसे हटा दें।

Photo Credit : pexel

टूटी या बंद घड़ी

अगर आपके घर में टूटी या कोई बंद घड़ी है, तो उसे तुरंत हटा दें, क्योंकि इससे घर में दुर्भाग्य आता है।

Photo Credit : pexel

टूटे-फूटे बर्तन

आपके किचन में टूटे-फूटे बर्तन है, तो उन्हें तुरंत हटा दें। इससे मां लक्ष्मी नाराज होती हैं।

Photo Credit : pexel