ज्योतिष शास्त्र में जैसे व्यक्ति की कुंडली में स्थित ग्रहों का विश्लेषण करके उसके जीवन के बारे में पता लगाया जा सकता है।
ऐसे ही हस्तरेखा शास्त्र अनुसार व्यक्ति रेखाएं और चिह्नों को देखकर किसी व्यक्ति के वैवाहिक जीवन, करियर और सेहत के बारे में जाना जा सकता है।
हथेली की रेखाएं और इसकी बनावट से हम जान सकते हैं कि हमारा करियर कैसा रहेगा, किन क्षेत्रों में हमको अधिक और बेहतर सफलता मिलेगी। आइए जानते हैं…
यदि व्यक्ति की हथेली में चंद्रमा पर्वत उभरा हुआ है तो ऐसा व्यक्ति कला, साहित्य, लेखन जैसे क्षेत्रों में अपना करियर बनाकरखूब नाम और पैसा कमाता है।
यदि किसी व्यक्ति के साथ में सूर्य पर्वत पूरी तरह से विकसित हो तो ऐसा व्यक्ति को सरकारी क्षेत्र में सफलता मिलने की उम्मीद होती है। सरकारी नौकरी मिलती है।
हस्तरेखा शास्त्र अनुसार जिस व्यक्ति के हाथ में शुक्र पर्वत की स्थिति अच्छी रहती है तो ऐसे व्यक्ति को ग्लैमर-फैशन के क्षेत्रों में कामयाबी मिलती है।
साथ ही ऐसे लोगों को कला, संगीत, फिल्म लाइन और मॉ़डलिंग के क्षेत्र में अच्छा नाम कमाते हैं।
किसी व्यक्ति के हाथ में मणिबंध से निकलकर कोई सीधी रेखा शनि पर्वत तक जाए तो व्यक्ति किसी ऊंचे पद पर अधिकारी बनता है।
साथ ही ऐसे लोग बड़े कारोबारी बनते हैं। वहीं इनको समाज में खूब सम्मान की प्राप्ति होती है।