पद-प्रतिष्ठा, धन लाभ के लिए पहनें ये रत्न, शनिदेव की रहेगी विशेष कृपा

Jul 14, 2025, 04:51 PM
Photo Credit : ( freepik )

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति की कुंडली में अगर किसी ग्रह की स्थिति खराब होती है, तो रत्नों का पहनना शुभ माना जाता है।

Photo Credit : ( freepik )

ऐसे ही अगर आपकी कुंडली में शनि की स्थिति खराब है या फिर अशुभ स्थान पर है, तो कई कष्टों का सामना करना पड़ता है।

Photo Credit : ( freepik )

शनि साढ़े साती, ढैय्या, महादशा आदि के दुष्प्रभावों को कम करने के लिए नीलम रत्न लाभकारी हो सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

आइए जानते हैं नीलम रत्न धारण करने से क्या-क्या लाभ मिल सकते हैं

Photo Credit : ( freepik )

आर्थिक स्थिति होती है मजबूत

अगर इस रत्न को सही विधि से धारण कर लिया जाएं, तो अचानक धन लाभ के साथ नौकरी में प्रमोशन और व्यापार में वृद्धि हो सकती है।

Photo Credit : ( freepik )

शनि की होगी है विशेष कृपा

शनि के इस रत्न नीलम को पहनने से शनि की विशेष कृपा होती है, जिससे जीवन में आ रही रुकावटें दूर होती हैं।

Photo Credit : ( freepik )

नकारात्मक शक्तियों से रक्षा

इस रत्न को धारण करने से बुरी नजर, तंत्र-मंत्र, डरावने सपनों और अज्ञात भय से बचाता है।

Photo Credit : ( freepik )

सामाजिक प्रतिष्ठा की प्राप्ति

इस रत्न को धारण करने से समाज में मान-सम्मान और प्रभाव बढ़ता है। उच्च पद, सत्ता की प्राप्ति होती है।

Photo Credit : ( freepik )