कृष्ण जन्माष्टमी के दिन लोग लड्डू गोपाल की पूजा करते हैं और साथ ही इस उपवास भी रखते हैं।
पूरे देश में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस उपवास रखने के कुछ खास नियम हैं:
कृष्ण जन्माष्टमी के दिन सफाई का खास ध्यान दिया जाता है। इस दिन घर को साफ कर फिर स्नान करना चाहिए और भगवान भगवान कृष्ण का नाम लेकर व्रत का संकल्प लेना चाहिए।
उपवास के दौरान पूरे दिन मंत्रों का जाप करना करना चाहिए।
व्रत के दिन अन्न का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दिन फलों का सेवन कर सकते हैं।
जन्माष्टमी के दिन भगवान श्रीकृष्ण को नए और पीले वस्त्र पहनाने की मान्यता है।
जन्माष्टमी के दिन दान का भी काफी खास महत्व है। व्रती इस दिन दान कर ठाकुर जी की विशेष कृपा पा सकते हैं।
व्रत के दौरान गुस्सा नहीं करना चाहिए। किसी लड़ाई-झगड़े से दूर रहना चाहिए। किसी वृद्ध का अपमान नहीं करना चाहिए।
जन्माष्टमी के दिन भगवान कृष्ण को माखन, मिश्री, फल और तुलसी का भोग लगाना काफी फलदायी माना गया है।