जन्माष्टमी पर करें इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप, हर काम होंगे पूरे

Aug 14, 2025, 04:38 PM
Photo Credit : ( freepik )

हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है।

Photo Credit : ( pinterest )

इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जा रहा है।

Photo Credit : ( pinterest )

जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ इन मंत्रों का जाप करना लाभकारी हो सकता है।

Photo Credit : ( pinterest )

रुके काम सफल करने के लिए

अगर आपके हर एक काम में किसी न किसी तरह की रुकावट आ रही हैं, तो जन्माष्टमी पर ॐ श्रीं नम: श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा मंत्र का जाप का जाप करें।

Photo Credit : ( pinterest )

करियर में सफलता हासिल करने के लिए

करियर के क्षेत्र में कोई न कोई परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गोवल्लभाय स्वाहा मंत्र का जाप करें। इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है।

Photo Credit : ( pinterest )

संतान सुख के लिए

संतान प्राप्ति के लिए जन्माष्टमी के दिन देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते, देहिमे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः मंत्र का जाप करें।

Photo Credit : ( pinterest )

मनोकामना पूर्ण करने के लिए

जन्माष्टमी के मौके पर श्री कृष्ण की विधिवत पूजा करने के साथ 'गोकुल नाथाय नमः'मंत्र का जाप करें।

Photo Credit : ( pinterest )

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए जन्माष्टमी पर लीलादंड गोपीजनसंसक्तदोर्दण्ड बालरूप मेघश्याम भगवन विष्णो स्वाहा। मंत्र का जाप करें।

Photo Credit : ( pinterest )