Aug 14, 2025

जन्माष्टमी पर करें इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप, हर काम होंगे पूरे

Shivani Singh

हर साल भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जाता है।

इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त 2025, शनिवार को मनाया जा रहा है।

जन्माष्टमी पर भगवान कृष्ण की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ इन मंत्रों का जाप करना लाभकारी हो सकता है।

रुके काम सफल करने के लिए

अगर आपके हर एक काम में किसी न किसी तरह की रुकावट आ रही हैं, तो जन्माष्टमी पर ॐ श्रीं नम: श्रीकृष्णाय परिपूर्णतमाय स्वाहा मंत्र का जाप का जाप करें।

करियर में सफलता हासिल करने के लिए

करियर के क्षेत्र में कोई न कोई परेशानी का सामना कर रहे हैं, तो श्री कृष्ण जन्माष्टमी के दिन गोवल्लभाय स्वाहा मंत्र का जाप करें। इससे आपको काफी लाभ मिल सकता है।

संतान सुख के लिए

संतान प्राप्ति के लिए जन्माष्टमी के दिन देवकी सुत गोविंद वासुदेव जगत्पते, देहिमे तनयं कृष्ण त्वामहं शरणं गतः मंत्र का जाप करें।

मनोकामना पूर्ण करने के लिए

जन्माष्टमी के मौके पर श्री कृष्ण की विधिवत पूजा करने के साथ 'गोकुल नाथाय नमः'मंत्र का जाप करें।

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए

मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए जन्माष्टमी पर लीलादंड गोपीजनसंसक्तदोर्दण्ड बालरूप मेघश्याम भगवन विष्णो स्वाहा। मंत्र का जाप करें।

दुनिया का सबसे ऊंचा श्री कृष्ण मंदिर कहां पर हैं, किसने बनाई थी