दुनिया का सबसे बड़ा 'महापाप' चाणक्य से जानिए

Jun 28, 2025, 01:10 AM
Photo Credit : ( Freepik )

संत कबीर दास ने सैकड़ों साल पहले कहा था- ऐसी वाणी बोलिए मन का आप खोए, औरन को शीतल करे, आपहुं शीतल होए

Photo Credit : ( FREEPIK )

अब संत कबीर ने तो अपना उपदेश दे दिया, लेकिन आज भी लोग इस बात का पालन नहीं कर पाते हैं

Photo Credit : ( FREEPIK )

अब चाणक्य नीति कहती है कि अगर आप अपनी वाणी पर संयम नहीं रखते हैं और दूसरों का दिल दुखाते हैं, यह पाप की श्रेणी में आता है

Photo Credit : ( FREEPIK )

यहां भी चाणक्य के मुताबिक अगर कोई इंसान अपने माता-पिता से गलत तरीके से बात करता है, यह सबसे बड़ा महापाप है

Photo Credit : ( FREEPIK )

एक बार के लिए खराब वाणी के लिए माता-पिता अपने बच्चों को माफ कर सकते हैं, लेकिन भगवान ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करता

Photo Credit : ( Jansatta )

चाणक्य की मानें तो ऐसे लोग अगर पूरी जिंदगी भी पछतावा करते रहेंगे, उनके पाप नहीं धुल पाते

Photo Credit : ( Jansatta )

चाणक्य ने साफ शब्दों में कहां है कि वाणी में ऐसी ताकत होती है जो बिना हथियार के भी गहरा आघात दे सकती है

Photo Credit : ( Jansatta )

ऐसे में सोच समझ कर बोलना और अपने क्रोध पर काबू रखना ही सफल जीवन का मंत्र है

Photo Credit : ( FREEPIK )