शुभ योग में कामिका एकादशी, जानें पूजा का मुहूर्त और पारण समय

Jul 19, 2025, 01:05 PM
Photo Credit : ( freepik )

सावन मास में पड़ने वाली कामिका एकादशी का विशेष महत्व है।

Photo Credit : ( freepik )

हर साल श्रावण मास के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को कामिका एकादशी का व्रत रखा जा रहा है।

Photo Credit : ( freepik )

कामिका एकादशी शुभ योग

इस साल कामिका एकादशी पर वृद्धि, सर्वार्थ सिद्धि के साथ अमृत सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है।

Photo Credit : ( freepik )

कामिका एकादशी 2025 तिथि

सावन कृष्ण एकादशी तिथि का आरंभ: 20 जुलाई को दोपहर 12:12 बजे से सावन कृष्ण एकादशी तिथि का समापन: 21 जुलाई को सुबह 9:38 बजे तक

Photo Credit : ( freepik )

कामिका एकादशी शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त: 04:14 ए एम से 04:55 ए एम तक अभिजीत मुहूर्त: 12:00 पी एम से 12:55 पी एम सर्वार्थ सिद्धि योग: पूरे दिन अमृत सिद्धि योग: 09:07 पी एम से 05:37 ए एम, जुलाई 22 वृद्धि योग: 06:39 पी एम तक

Photo Credit : ( unplash )

कामिका एकादशी पारण का समय

22 जुलाई को सुबह 5:37 बजे से सुबह 7:05 बजे तक

Photo Credit : ( freepik )

कामिका एकादशी पर पढ़ें ये मंत्र

ॐ नमो भगवते वासुदेवाय ॐ विष्णवे नम: ॐ हूं विष्णवे नम: ॐ नमो नारायण। श्री मन नारायण नारायण हरि हरि।

Photo Credit : ( jansatta )

श्रीकृष्ण गोविन्द हरे मुरारे। हे नाथ नारायण वासुदेवाय।। ॐ नारायणाय विद्महे। वासुदेवाय धीमहि। तन्नो विष्णु प्रचोदयात्।।

Photo Credit : ( freepik )