शनिवार के दिन काले कुत्ते को रोटी खिलाने से क्या होता है?

Jul 18, 2025, 06:24 PM
Photo Credit : ( Pixabay )

हिंदू धर्म में शनिवार का दिन विशेष रूप से न्याय के देवता शनिदेव की पूजा-अर्चना के लिए उत्तम माना गया है।

Photo Credit : ( FREEPIK )

शनिवार के दिन भक्त शनि दोष से छुटकारा और उनकी कृपा पाने के लिए कई विशेष उपाय करते हैं।

Photo Credit : ( PIXABAY )

इन्हीं में से एक उपाय है - काले कुत्ते को रोटी खिलाना। दरअसल, शनिवार को काले कुत्ते को रोटी या गुड़ लगी रोटी खिलाना बहुत शुभ माना गया है।

Photo Credit : ( PEXELS )

मान्यता है कि ऐसा करने से व्यक्ति पर से शनि की टेढ़ी दृष्टि हटती है और जीवन में आ रही बाधाएं दूर होने लगती हैं।

Photo Credit : ( pixabay )

साथ ही, यह भी कहा जाता है कि काले कुत्ते को भोजन कराने से केतु ग्रह का नकारात्मक प्रभाव भी कम होता है।

Photo Credit : ( Pixabay )

जिन लोगों के काम बार-बार रुक जाते हैं या सफलता हाथ लगते-लगते छूट जाती है, उनके लिए भी यह उपाय विशेष लाभकारी साबित हो सकता है।

Photo Credit : ( PIXABAY )

मान्यता है कि काले कुत्ते की सेवा करने या उसे भोजन कराने से शनि, यम और भैरव तीनों की कृपा प्राप्त होती है।

Photo Credit : ( PIXABAY )

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, काला कुत्ता शनिदेव का प्रिय माना जाता है और यह यमराज और भैरव का भी प्रतीक है।

Photo Credit : ( PIXABAY )