कब है कजरी तीज? जानें तिथि, मुहूर्त और महत्व

Aug 06, 2025, 01:33 PM
Photo Credit : ( jansatta )

भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि के दिन कजरी तीज का व्रत रखा जाता है।

Photo Credit : ( jansatta )

इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु, अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं। इसके साथ ही शिव-पार्वती की पूजा करती है।

Photo Credit : ( freepik )

कजरी तीज को कज्जली तीज, सातुड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है।

Photo Credit : ( freepik )

इस दिन दिनभर व्रत रखने के बाद शाम को चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद व्रत खोला जाता है।

Photo Credit : ( freepik )

कब है कजरी तीज

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि 11 अगस्त की सुबह 10.34 से आरंभ हो रही है, जो 12 अगस्त की सुबह 08.41 बजे समाप्त होगी। इसलिए कजरी तीज 12 अगस्त को मनाई जाएगी।

Photo Credit : ( freepik )

कजरी तीज का शुभ मुहूर्त

ब्रह्म मुहूर्त- सुबह 04.23 से 05.06 बजे तक विजय मुहूर्त- दोपहर 02.38 से 03.31 बजे तक गोधूलि मुहूर्त- शाम 07.03 से 07.25 बजे तक निशिथ काल मुहूर्त- रात 12.05 से 12.48 बजे तक

Photo Credit : ( freepik )

कजरी तीज पर शुभ योग

इस साल कजरी तीज पर सुकर्मा के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग बन रहा है। सुकर्मा योग प्रात:काल से लेकर शाम 06 बजकर 54 मिनट तक रहेगा। सर्वार्थ सिद्धि योग सुबह 11 बजकर 52 मिनट से 13 अगस्त को सुबह 5 बजकर 49 मिनट तक रहेगी।

Photo Credit : ( freepik )

कजरी तीज पर भद्रा का साया

कजरी तीज सके दिन भद्रा सुबह में 5 बजकर 49 मिनट से लेकर सुबह 8 बजकर 40 मिनट तक रहेगी। इस अवधि में धरती में भद्रा रहेगा।

Photo Credit : ( freepik )