किसी के भी जीवन में वास्तु शास्त्र की काफी अहमियत होती है, आपके जीवन में कितनी खुशियां आएंगी, कितना पैसा आएगा, इसका सीधा कनेक्शन वास्तु शास्त्र से भी रहता है।
अगर भाग्य थोड़ा भी नाराज चल रहा है तो वास्तु शास्त्र पर ध्यान देना चाहिए, इससे किस्मत खुल सकती है
वास्तु शास्त्र ही कहता है कि रात में अगर सोने से पहले आप तीन काम करेंगे तो आपको काफी लाभ मिलने वाला है
बात चाहे घर में साफ सफाई रखने की हो या फिर एक खास धूप जलाने की, हर चीज का फायदा होता है
अगर रात में सोने से पहले आप अपने घर के मुख्य द्वार की ठीक तरीके से सफाई करते हैं तो इससे मां लक्ष्मी के आगमन की संभावना बढ़ जाती है
ऐसा कहा जाता है जो आपका पूजा का घर होता है, वहां पर कभी भी रात तक सुबह वाले फूलों को नहीं रखना चाहिए। शाम होती ही पुराने फूलों को वहां से हटा देना चाहिए
शास्त्र तो हमारे यह भी कहते हैं कि नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करने के लिए अगर कपूर और लौंग को जलाएंगे तो उससे सकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा
अब अगर इन तीनों ही नियमों का सही तरीके से पालन किया जाए तो ना सिर्फ पैसों में वृद्धि होती है बल्कि जीवन में सुख समृद्धि भी आती है