जन्माष्टमी का त्योहार हिंदू धर्म में खूब धूमधाम से मनाया जाता है। भक्तों में अपने अराध्य का जन्मदिन मनाने की उत्सुकता रहती है।
श्रीकृष्ण भगवान के जन्मदिन पर हर साल भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथ को देशभर के मंदिरों में इस पर्व पर रौनक देखते ही बनती है।
लेकिन इस बार जन्माष्टमी कब है, इस बात को लेकर लोगों के मन में कन्फ्यूजन की स्थिति बनी हुई है।
आपको बता दें कि इस बार अष्टमी तिथि दो दिन है, जिसके चलते 15 या 16 अगस्त को जन्माष्टमी के पर्व को लेकर असमंजस है।
चलिए आपको बताते हैं कि आखिर जन्माष्टमी 2025 कब है और गोपाल जी के भक्त किस दिन उनका जन्मदिन मना रहे हैं।
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की शुरुआत 15 अगस्त को रात 11 बजकर 49 मिनट से हो रही है।
भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि की समाप्ति 6 अगस्त को रात 9 बजकर 35 मिनट पर होगी।
इसलिए इस साल श्री कृष्ण जन्माष्टमी 16 अगस्त 2025 को मनाई जाएगी क्योंकि इस दिन रोहिणी नक्षत्र भी है।