Jun 06, 2025

चाहते हैं मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे, इन 3 जगहों पर ना रखें पैसा

Sudhanshu Maheshwari

पैसे कमाना जितना आसान है, उसे बचाना उतना ही मुश्किल हो जाता है। कब पैसे खत्म हो जाएं, पता नहीं चलता।

अब लोगों को ये तो पता है कि पैसे कहां रखने चाहिए, लेकिन एक और बात का ध्यान रखना जरूरी है।

अब वास्तु शास्त्र में तो कई तरीकें बताए गए हैं जिनका पालन कर आप अपना पैसा बचा सकते हैं।

वास्तु में ही ये भी बताया गया है कि किन जगहों पर पैसे कभी नहीं रखने चाहिए। पैसों की जगह मायने रखती है।

अंधेरे में ना रखें पैसा

धर्म कहता है कि पैसों के लॉकर को कभी भी अंधेरे में नहीं रखना चाहिए, इससे नकारात्मकता आती है।

दक्षिण दिशा में पैसे ना रखें

दक्षिण दिशा में भी पैसे कभी नहीं रखने चाहिए, इसे यम की दिशा भी कहा जाता है। ऐसे लोगों पर कर्ज बना रहता है।

बाथरूम के पास ना रखें पैसा

बाथरूम के पास भी तिजोरी नहीं होनी चाहिए, उस जगह को अपवित्र माना जाता है और ऐसे में पैसा नहीं टिकते।

उत्तर या उत्तर पूर्व में रखें पैसा

शास्त्र कहते हैं कि पैसों की तिजोरी हमेशा उत्तर या उत्तर पूर्व में होनी चाहिए, यहां सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह रहता है।

Nirjala Ekadashi के दिन क्या करें और क्या नहीं