Nirjala Ekadashi के दिन क्या करें और क्या नहीं

Jun 06, 2025, 10:44 AM
Photo Credit : ( Pexels )

हिंदू धर्म में निर्जला एकादशी का व्रत बेहद ही खास होता है। इस दिन का व्रत बेहद ही फलदायी बताया या है।

Photo Credit : ( Pexels )

इसके साथ ही निर्जला एकादशी का व्रत सबसे कठिन व्रतों में से एक हैं क्योंकि इस दिन पूरे दिन निर्जला यानी पानी तक ग्रहण नहीं करना होता है।

Photo Credit : ( Pexels )

निर्जला एकादशी के दिन कई चीजों का ध्यान रखना जरूरी होता है। आइए जानते हैं इस दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं:

Photo Credit : ( Pexels )

1-

निर्जला एकादशी के दिन पूरे दिन बिना अन्न और जल के उपवास रखने की मान्यता है।

Photo Credit : ( Pexels )

2-

इस दिन भगवा विष्णु की भक्ति में समय बिताना चाहिए, दान करना चाहिए और धार्मिक ग्रंथों का पाठ करना चाहिए।

Photo Credit : ( Pexels )

3-

जिस घर में निर्जला एकादशी का व्रत रखा जा रहा है उस घर में तामसिक भोजन (मांस, लहसुन, प्याज) नहीं बनाना चाहिए।

Photo Credit : ( Pexels )

4-

इसके साथ ही व्रती को इस दिन क्रोध, झूठ, द्वेष और किसी का अपना नहीं करना चाहिए।

Photo Credit : ( Pexels )

5-

वहीं, यह भी मान्यता है कि निर्जला एकादशी के दिन बाल और नाखून नहीं काटना चाहिए। इसे अशुद्धि का प्रतीक बताया गया है।

Photo Credit : ( Pexels )