तेज पत्ता से करें ये उपाय, धन लाभ के साथ खुलेंगे तरक्की के रास्ते

Jun 17, 2025, 03:08 PM
Photo Credit : ( freepik )

तेज पत्ता एक ऐसा मसाला है, जो हर एक किचन में आसानी से मिल जाता है। लेकिन ज्योतिष में भी इसका काफी महत्व है।

Photo Credit : ( freepik )

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, तेज पत्ता का इस्तेमाल करके जातक सुख-समृद्धि के साथ वातावरण में शांति पा सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

आइए जानते हैं तेज पत्ते से कौन से चमत्कारी उपाय करना होगा शुभ।

Photo Credit : ( freepik )

नकारात्मक ऊर्जा के लिए

अगर आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा है, तो 5 तेजपत्ता और 5 काली मिर्च को डालकर जला लें और इसके धुएं को पूरे घर में दिखा दें।

Photo Credit : ( freepik )

कर्ज से मुक्ति के लिए

कर्ज से मुक्ति पाने के लिए सुबह मां लक्ष्मी के चरणों में तेज पत्ता रखकर विधिवत पूजा कर लें। इससे आर्थिक स्थिति अच्छी हो जाएगी।

Photo Credit : ( freepik )

कोई इच्छा पूरी करने के लिए

अगर आप कोई जायज इच्छा पूरी करना चाहते हैं, तो एक तेजपत्ता में सिंदूर की मदद से इच्छा लिख दें। इसके बाद इसे मंदिर में रख दें।

Photo Credit : ( freepik )

नजर दोष के लिए

नजर दोष से निजात पाने के लिए 7 तेजपत्ते और 1 चम्मच नमक लेकर व्यक्ति के ऊपर से 7 बार उतार लें और फिर इसे किसी पेड़ के नीचे फेंक दें।

Photo Credit : ( freepik )

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए

जीवनसाथी के साथ अनबन बनी रहती है, तो 2 तेजपत्ता लेकर शाम को घर में रोजाना करीब 7 दिनों तक जलाएं।

Photo Credit : ( freepik )