हरतालिका तीज पर करें ये खास उपाय, सुखी वैवाहिक जीवन का मिलेगा आशीर्वाद

Aug 21, 2025, 01:03 PM
Photo Credit : ( jansatta )

हरतालिका तीज हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को मनाई जाती है।

Photo Credit : ( freepik )

इस साल हरतालिका तीज 26 अगस्त 2025 को मनाई जा रही है।

Photo Credit : ( freepik )

इस दिन सुहागिन महिलाएं पति की लंबी आयु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए व्रत रखती हैं।

Photo Credit : ( freepik )

हरतालिका तीज पर भगवान-शिव पार्वती की पूजा करने के साथ-साथ इन खास उपायों को करना लाभकारी हो सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

अखंड सौभाग्य के लिए

हरतालिका तीज के दिन माता पार्वती को कुमकुम, लाल चुनरी और श्रृंगार आदि अर्पित करें। ऐसा करने से विवाह के लिए योग्य वर मिलेगा और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति होगी।

Photo Credit : ( freepik )

करें दीपदान

हरतालिका तीज पर माता-पार्वती की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ शाम के समय दीपदान करें। इसके साथ ही रात्रि जागरण करने के साथ शिव कथा सुनें।

Photo Credit : ( freepik )

सुहाग की सामग्री का दान

हरतालिका तिल के दिन वैवाहिक जीवन में चली आ रही परेशानियां और शनि-मंगल की स्थिति कुंडली में सही करने के लिए सुहागिन महिलाएं कुमकुम, बिंदी, चूड़ी, सिंदूर, बिछिया और मेहंदी आदि का दान करें।

Photo Credit : ( freepik )

संतान सुख के लिए

संतान प्राप्ति की इच्छा रखने वाले दंपति इस दिन शिवलिंग पर दूध और शहद का अभिषेक करें। इसके साथ ही ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे काफी लाभ मिलेगा।

Photo Credit : ( freepik )