हरियाली अमावस्या पर करें ये खास उपाय, नौकरी-बिजनेस में मिलेगा लाभ

Jul 23, 2025, 04:01 PM
Photo Credit : ( freepik )

24 जुलाई को हरियाली अमावस्या

श्रावण मास की अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या पड़ती है। इस साल 24 जुलाई को पड़ रही है।

Photo Credit : ( freepik )

करें इनकी पूजा

हरियाली अमावस्या के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने का विशेष महत्व है।

Photo Credit : ( freepik )

हरियाली अमावस्या उपाय

हरियाली अमावस्या को स्नान, दान के साथ-साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना लाभकारी हो सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

ये उपाय करना होगा लाभकारी

अगर आपकी कुंडली में पितृ दोष या फिर साढ़े साती है, तो इन उपायों को करने से इनके दुष्प्रभावों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।

Photo Credit : ( freepik )

करें शनिदेव की पूजा

हरियाली अमावस्या के दिन शनिदेव की विधिवत पूजा करने के साथ काले तिल और सरसों का तेल चढ़ाएं।

Photo Credit : ( freepik )

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए

हरियाली अमावस्या के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की विधिवत पूजा के साथ माता को सोलह श्रृंगार चढ़ाएं।

Photo Credit : ( freepik )

पितृ दोष की शांति

अगर आपकी कुंडली में पितृ दोष है, तो हरियाली अमावस्या के दिन अपने पूर्वजों का तर्पण करें। इसके साथ ही कुत्ता, कौआ, गाय को भोजन दें।

Photo Credit : ( freepik )

आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए

हरियाली अमावस्या पर दान करने के अलावा पेड़-पौधों लगाएं। ऐसा करने से आर्थिक तंगी से निजात मिल जाती है।

Photo Credit : ( freepik )