श्रावण मास की अमावस्या तिथि को हरियाली अमावस्या पड़ती है। इस साल 24 जुलाई को पड़ रही है।
हरियाली अमावस्या के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने का विशेष महत्व है।
हरियाली अमावस्या को स्नान, दान के साथ-साथ इन ज्योतिषीय उपायों को करना लाभकारी हो सकता है।
अगर आपकी कुंडली में पितृ दोष या फिर साढ़े साती है, तो इन उपायों को करने से इनके दुष्प्रभावों को काफी हद तक कम किया जा सकता है।
हरियाली अमावस्या के दिन शनिदेव की विधिवत पूजा करने के साथ काले तिल और सरसों का तेल चढ़ाएं।
हरियाली अमावस्या के दिन भगवान शिव और मां पार्वती की विधिवत पूजा के साथ माता को सोलह श्रृंगार चढ़ाएं।
अगर आपकी कुंडली में पितृ दोष है, तो हरियाली अमावस्या के दिन अपने पूर्वजों का तर्पण करें। इसके साथ ही कुत्ता, कौआ, गाय को भोजन दें।
हरियाली अमावस्या पर दान करने के अलावा पेड़-पौधों लगाएं। ऐसा करने से आर्थिक तंगी से निजात मिल जाती है।