चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हनुमान जन्मोत्सव का पर्व मनाया जाता है।
इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल 2025, शनिवार को मनाई जा रही है।
हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर बजरंगबली की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ चालीसा का पाठ करना शुभ माना जाता है।
हनुमान चालीसा का पाठ करने को लेकर हमेशा ये सवाल उठता है कि आखिर दिन में कितनी बार करने से शुभ फलों की प्राप्ति हो सकती है।
मान्यताओं के अनुसार, हनुमान चालीसा का पाठ 7 बार करना सबसे ज्यादा शुभ माना जाता है।
हनुमान चालीसा का पाठ सुबह या फिर शाम के समय सबसे अच्छा माना जाता है। लेकिन इसका पाठ आप किसी भी समय अपनी सुविधा के अनुसार कर सकते हैं।
नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करने से इच्छाशक्ति, मनोबल बढ़ता है, हर परेशानी दूर होने के साथ खुशियां आती है।
हनुमान चालीसा का पाठ करने से मानसिक तनाव दूर हो जाता है और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इसके साथ ही नकारात्मक विचार दूर हो जाते हैं।