हनुमान जन्मोत्सव पर करें इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप, सुख-समृद्धि की होगी प्राप्ति

Photo Credit : pexel

हनुमान जयंती तिथि

पंचांग के अनुसार, इस साल हनुमान जयंती 12 अप्रैल को यानी चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि को मनाई जा रही है।

Photo Credit : unsplash

मनाते हैं हनुमान जी का जन्मोत्सव

शास्त्रों के अनुसार, चैत्र पूर्णिमा के दिन पवन पुत्र हनुमान का जन्म हुआ था। इसी के कारण इसे जन्मोत्सव के रूप में मनाते हैं।

Photo Credit : unsplash

करें ये खास उपाय

हनुमान जन्मोत्सव के दिन बजरंगबली की विधिवत पूजा करने के साथ-साथ चालीसा का पाठ करने के अलावा इन शक्तिशाली मंत्रों का जाप करना लाभकारी हो सकता है।

Photo Credit : pexel

कोर्ट-कचहरी के मामलों में सफलता के लिए

अगर कोर्ट-कचहरी के मामलों को अपने पक्ष में चाहते हैं, तो इसके लिए ॐ हं हनुमते नमः मंत्र का जाप करना शुभ होगा।

Photo Credit : freepik

शत्रु पर विजय के लिए

अगर आप अपने शत्रुओं पर विजय पाना चाहते हैं, तो ॐ हं हनुमते रुद्रात्मकाय हुं फट् मंत्र का जाप करना लाभकारी होगा।

Photo Credit : freepik

सुख-शांति के लिए

अगर आप घर में सुख-शांति चाहते हैं, तो हनुमान जयंती पर ॐ नमो भगवते हनुमते नमः:मंत्र का जाप करें।

Photo Credit : unsplash

कर्ज से मुक्ति के लिए

कर्ज से मुक्ति पाना चाहते हैं, तो रोजाना ॐ नमो हनुमते आवेशाय आवेशाय स्वाहा मंत्र का जाप करें।

Photo Credit : unpalsh

हनुमान मंत्र जाप करने की विधि

हनुमान जी के मंत्र का जाप करने से पहले विधिवत पूजा करें। इसके साथ ही लड्डू का भोग लगाएं और दीप जलाना के बाद रुद्राक्ष की माला से 108 बार मंत्रों का जाप करें।

Photo Credit : Pexels