हनुमान जी से सीख सकते हैं ये बातें, कभी नहीं होंगे असफल

Photo Credit : unpalsh

हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हनुमान जी की विधिवत पूजा करने के साथ व्रत रखने की विधान है।

Photo Credit : unsplash

हनुमान जी परम प्रतापी होने के साथ-साथ काफी बुद्धिमान थे। वह अपनी बुद्धिमत्ता से हर किसी को चकित कर देते थे।

Photo Credit : freepik

तुलसीदास की हनुमान चालीसा में बजरंगबली के चरित्र को विस्तार से बताया है।

Photo Credit : unsplash

आइए जानते हैं हनुमान जी से हर व्यक्ति को कौन सी सीख लेनी चाहिए, जिससे वह हर क्षेत्र में सफल हो सकता है।

Photo Credit : pexel

अहंकार से रहें दूर

हनुमान जी से सोने की लंका जलाकर रावण का अहंकार तोड़ दिया था। इससे हमें सीख मिलती है कि कभी भी किसी चीज का अहंकार न करें।

Photo Credit : Pexels

लक्ष्य पाने तक आराम नहीं

जब हनुमान जी माता सीता का पता लगाने के लिए निकले थे, तो उन्हें रास्ते में मेनाक पर्वत ने आराम करने का आग्रह किया। लेकिन वह अडिग रहें और बिना माता सीता के खोजने तक आराम नहीं किया।

Photo Credit : Pexels

हमेशा बनें जिज्ञासु

हनुमान जी काफी जिज्ञासु की प्रवृत्ति के थे। उन्होंने सूर्यदेव को फल समझकर उन्हें खा गए थे। इसके साथ ही उन्हें हमेशा कुछ न कुछ नया सीखने की जिज्ञासा रहती थी।

बल और शक्ति का संतुलन

हनुमान जी से सीख मिलती है कि समय आने पर ही बल और शक्ति के बीच संतुलन बनाना जरूरी है, वरना बनता काम भी बिगड़ जाता है।

Photo Credit : freepik