हिंदू धर्म के अनुसार, ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा का पर्व मनाया जाता है।
मान्यता है कि इस दिन मां गंगा शिव की जटाओं से पृथ्वी पर उतरी थी और राजा भागीरथ के पितरों का मुक्ति दी थी।
इस साल गंगा दशहरा 5 जून को है। इस दिन गंगा जी की पूजा करने के साथ कुछ उपाय करना शुभ माना जाता है।
गंगा दशहरा के दिन पितृ पूजन के साथ कुछ खास उपाय करके पितृ दोष से मुक्ति पा सकते हैं।
गंगा दशहरा के दिन स्नान आदि करने के साथ एक लोटे में जल में थोड़ा सा काला तिल डालकर पितरों को जल अर्पित करें।
गंगा दशहरा के दिन पीपल के पेड़ के नीचे पितरों के नाम का दीपक जलाएं। इससे पितृ अति प्रसन्न होते हैं।
इस दिन पितरों को प्रसन्न करने और पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए 'ॐ पितृ देवतायै नम:' या फिर 'ॐ पितृ गणाय विद्महे जगत धारिणे धीमहि तन्नो पितृो प्रचोदयात्' मंत्र का जाप करें।
गंगा दशहरा के दिन मछलियों के अलावा अन्य जानवरों का भोजन कराना शुभ माना जाता है। इस दिन मछलियों को आटा खिलाने से पितृ अति प्रसन्न होते हैं।