हिंदू धर्म में गणेश उत्सव का विशेष महत्व है। हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि के साथ आरंभ होते हैं।
इस साल गणेश चतुर्थी 27 अगस्त को है, जो पूरे 10 दिनों तक चलते हुए 7 सितंबर को समाप्त होगी।
मान्यता है कि घर में बप्पा को लाने से पहले घर को ठीक ढंग से साफ करने के साथ शुद्धि करना जरूरी है।
ऐसे ही गणेश उत्सव आरंभ होने से पहले कुछ चीजों को घर से हटा देना चाहिए।
आइए जानते हैं गणेश चतुर्थी से पहले किन चीजों को घर से बाहर निकाल देना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार, आपके घर में कोई खराब या टूटी-फूटी घड़ी है, तो उसे तुरंत हटा दें। इससे घर में वास्तु दोष के साथ नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
अगर आपने अपने घर में टूटा फूटा बर्तन, फर्नीचर आदि रखा है, तो उसे हटा दें। इससे वास्तु दोष बढ़ने के साथ दरिद्रता का वास होता है।
अगर आपने घर में पुराने अखबारों का जमावड़ा लगा रखा है, तो उसे तुरंत हटा दें। पुराने अखबार से घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है।
अगर आपने अपने घर में खंडित मूर्ति रखी है, तो उसे तुरंत हटा दें। इससे तरक्की और आर्थिक स्थिति पर बुरा असर पड़ता है।